सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मंडलसेरा वार्ड के नागरिकों ने पुल और सड़क की मांग को लेकर सोमवार को लोनिवि दफ्तर पर नारेबाजी के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा कि अब वह मांग पूरी होने तक मंडलसेरा पीपल चौक पर ही धरना देंगे।
मंडलसेरा जन जागृति समूह का धरना सातवें दिन जारी रहा। उन्होंने कहा कि शहर के वार्डों का विकास अधूरा पड़ा हुआ है। नगर पालिका परिषद के पूर्व में सात वार्ड थे, लेकिन अब 11 वार्ड हो गए हैं। गांवों को पालिका में मिला दिया गया है। लेकिन सुविधाओं के नाम पर झुनझुना पकड़ा दिया गया है। पानी, बिजली और अन्य टैक्स भी बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है। शहर का विकास नहीं होना और लोगों को झूठे आश्वासन देने वालों को कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरी में धरना देना पड़ रहा है। बर्षात के दिनों में वार्ड में पैदल चल पाना भी दूभर हो गया है। सड़क और पुल का निर्माण होने के बाद ही वह आंदोलन समाप्त करेंगे। इस मौके पर कैलाश जोशी, नरेंद्र सिंह मेहता, प्रताप सिंह भंडारी, जगदीश सिंह मलड़ा, भुवन चौबे, बिशन सिंह भंडारी, नयन सिंह खेतवाल, नरेंद्र सिंह बघरी, शेर सिंह कोरंगा आदि मौजूद थे।