सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष मनीष तिवारी के नेतृत्व में ब्रिगेड कार्यकर्ताओं ने आज प्रदेश सरकार में मंत्री रेखा आर्या पर सत्ता का दुरूपयोग कर अपराधी को संरक्षण देने का आरोप लगाया और उनका पुतला फूंका। उन्होंने मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की।
यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ता आज यहां चौघानपाटा में एकत्रित हुए और उन्होंने मंत्री रेखा आर्या का पुतला फूंक डाला। यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मनीष तिवारी ने इस मौके पर कहा कि मंत्री रेखा आर्या के पति हत्या जैसे जघन्य अपराध, किडनी प्रकरण व जमीन खरीद फर्जीवाड़े मामले में आरोपी हैं और मंत्री द्वारा उन्हें संरक्षण देने का कार्य किया जा रहा है। जो निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह सत्ता का दुरुपयोग है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले मंत्री के खिलाफ राज्य सरकार को जल्द कार्यवाही कर बर्खास्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार से मंत्री को खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
पुतला दहन करने वालों में जिला सचिव सेवादल हिमांशु कनवाल, ब्लाक अध्यक्ष धौलादेवी अभिषेक बनौला, गौरव अवस्थी, राहुल कुमार, शुभम जोशी, भूपेंद्र भोज, उमेश बिष्ट, करण शैली, राजीव शैली, गौरव शैली, नरेंद्र नेगी, त्रिलोक चौहान, अजय कुमार, दीप जोशी, अजय बिष्ट, सचिन मनराल, भुवन लटवाल, दीप जोशी, प्रकाश मेहता, दर्पण पांडे, मनोज डंगवाल, पंकज बिष्ट, रोहित बिष्ट व अजय बिष्ट आदि मौजूद रहे ।