सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
यहां निकटवर्ती एंचोली किरगांव के पूर्व सैनिकों व ग्रामीण महिलाओ के एक शिष्टमंडल ने आज विधायक चंद्रा पंत से मुलाकात की और उन्हें गांव की समस्याओं के रूबरू कराते हुए उनका निदान करने का अनुरोध किया। शिष्टमंडल ने गांव की सड़क, बिजली व पानी की समस्या को प्रमुखता से उनके सम्मुख रखा और अविलंब समस्याओं का समाधान करने की गुहार लगाई। इस पर विधायक चंद्रा पंत ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही एंचोली किरगांव को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा और पेयजल व बिजली की लाइनें भी जल्द बिछाई जाएंगी। इस पर पूर्व सैनिक कैप्टन विक्रम सिंह (सेना मेडल) ने विधायक का आभार व्यक्त किया।
Pithoragarh News: विधायक चंद्रा पंत के समक्ष रखी किरगांव की समस्याएं और आश्वस्त होकर लौटा शिष्टमंडल
सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़यहां निकटवर्ती एंचोली किरगांव के पूर्व सैनिकों व ग्रामीण महिलाओ के एक शिष्टमंडल ने आज विधायक चंद्रा पंत से मुलाकात की और उन्हें…