मोटाहल्दू ब्रेकिंग : शराब की दुकान के विरोध में उतरी ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान भी आए साथ, लेकिन आबकारी अधिकारी कह रहीं कुछ और ही बात
मोटाहल्दू। ग्रामसभा जयपुर खीमा के बच्चीपुर गांव में निर्माणाधीन शराब की दुकान के बाहर धरना दे रही महिलाओं को अब ब्लॉक प्रमुख का व अन्य संगठनों का साथ भी मिला है। आज ब्लॉक प्रमुख रूपा देवी, एकल विद्यालय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज, ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी देवी, कमल मुनि, प्रधान कंचन राणा और विपिन जोशी भी धरने पर बैठे। इस बीच जिला आबकारी अधिकारी रेखा जुयाल ने कहा है उनके पास दुकान को पुरानी जगह से हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। उनके अनुसार जो दुकान जिस जगह के लिए आवंटित की जाती है उसे वहीं खोला जाना चाहिए। नई जगह पर दुकान खोलने को लेकर उनके पास कोई भी प्रस्ताव नहीं आया है।

दूसरी ओर आंदोलनकारियों का कहना है कि दुकान स्वामी स्वयं ही नई जगह पर दुकान ले जाने के लिए प्रचार कर रहा है। लालकुआं कोतवाली प्रेम विश्वकर्मा, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी जगबीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं।