Bageshwar News: अस्पतालों से निकलने वाले जैव अपशिष्ट प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जाए—एडीएम
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने कहा कि चिकित्सालयों से निकलने वाले जैव अपशिष्ट प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जानी है। नगर पालिका प्लास्टिक आदि अपशिष्ट को निस्तारण करेगा। उन्होंने जैव अपिष्ट को अलग-अलग गड्ढ़े में निस्तारित करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम ने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटान के लिए उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कूड़े को अलग रखा जाना जरूरी है। जिसके लिए नगर पालिका को भूमि की आवश्यकता है। पालिका प्लास्टिक अपशिष्ट के निस्तारण के लिए भूमि का चयन करेगी। जिले के अस्पतालों से निकलने वाले जैव चिकित्सा अपशिष्ट का भी उचित प्रबंधन करना होगा। उन्होंने शासकीय एवं गैर शासकीय अस्पतालों में जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन एवं निपटाने के तहत प्रावधानों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीके सक्सेना ने कहा कि अस्पतालों से निकलने वाले अपशिष्ट का निस्तारण पालिका करे। जिसके लिए बागेश्वर या गरुड़ ब्लॉक में सड़क किनारे भूमि उपलब्ध हो जाती है तो इसका उचित निस्तारण हो सकेगा। बैठक में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. मुन्ना लाल, वसनुधरा पंत, पीबी जोशी, आयुष नेगी आदि मौजूद थे।