Bageshwar News: विवेचनाओं में ढिलाई नहीं और अपराधी को मिले सजा—श्रीवास्तव, एसपी ने ली क्राइम बैठक, बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि लंबित अपराधों की विवेचनाओं में ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थानों में लंबित मामलों का निस्तारण त्वरित गति से किये जाय। जिससे समय पर अपराधी को सजा मिल सके। कहा कि किसी भी थाने में मामले लंबित नहीं रहने चाहिए। उन्होंने साइबर क्राइम को फोकस करने के निर्देश दिए और त्वरित कार्रवाई कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई को कहा।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित क्राइम बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल, थानाध्यक्षों एवं चौकी इंचार्जों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी थाने या चौकी में अपराधों की विवेचना लंबित होगी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होंने कहा कि अपराधी कोई भी हो वह नहीं बच पाये इसके लिए मजबूत साक्ष्यों के साथ विवेचना करने निर्देश दिए। थानों में प्राथमिकी को भी लंबित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि रूटीन में वाहनों की चैकिंग कर शराब, चरस, स्मैक आदि की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाय। उन्होंने बीटवार भांग की खेती को नष्ट करने के लिए चलाए गए अभियान की भी एसपी ने समीक्षा की करते हुए इस पर भी गांव गांव जाकर ग्रामीणों को इसके दुष्परिणामों की जानकारी देकर नष्ट करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन भी शत प्रतिशत करना है। इसके अलावा मास्क और शारीरिक दूरी नियम तोड़ने वालों पर भी कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को मानसून सत्र में अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि वर्तमान में साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उसके बावजूद कुछ लोग क्राइम करने वालों के चंगुल में फंस जाते हैं। लोगों की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई होनी है। बैठक में सीओ विपिन चंद्र पंत, शिवराज सिंह चौहान, कोतवाल डीआर वर्मा, थानाध्यक्ष मदन लाल, पंकज जोशी, जीवन चुफाल, निधि शर्मा, मीना रावत, समेत सभी थाना, चौकी के इंचार्ज आदि मौजूद थे। उन्होंने कोविड के दौरान बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया।