”सुरक्षित घर, सुरक्षित गांव” की सैर पर बिट्टू
अल्मोङा। पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखे हुए हैं। वह सोशियल डिस्टेंसिंग के नियमों का ध्यान रखते हुए अपनी युवा टीम के साथ अलख जगाने के लिये गांव-गांव की डगर नाप रहे हैं। उनका एक ही नारा चल रहा है कि “सुरक्षित घर, सुरक्षित गांव”।
श्री कर्नाटक कोरोना संक्रमण के इस संकटकाल में दर्जनों गांवों के रास्ते नाप चुके हैं। इसी क्रम में विकासखंड भैसियाछाना के नैनीगूंठ गांव पहुंचे। गांवों में वह क्वारंटीन लोगों के हालचाल जान रहे हैं और उन्हें क्वारंटीन अवधि में आ रही दिक्कतों को जानकर ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करके समस्याओ को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा क्वारन्टाइन लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और ग्रामीणों को वाॅसेबल मास्क बांटे जा रहे है। साथ ही लोगों से सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन द्वारा दिये जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीणों को भरोसा दिया जा रहा है कि वे इस संकट की घङी में पूरा साथ देंगे। नैनीगूंठ गांव के दौरे में उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, प्रधान खष्टी पांडे, पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह खनी, विमल जोशी, हेम जोशी, गोकुल जोशी, जगत खनी, प्रकाश मेहता आदि लोग शामिल थे।