किच्छा। गत दिनों निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद युवक की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों की शिकायत के बाद किच्छा पहुंची दो सदस्यीय जांच टीम ने परिजनों के बयान दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम ने युवक की संदिग्ध मौत के मामले में जुड़े तमाम लोगों के बयान दर्ज किए। ज्ञात हो कि गत 25 मई की देर शाम सिंधी स्वीट हाउस के स्वामी वासुदेव आयलानी के 19 वर्षीय पोते सौरभ आयलानी की तबीयत खराब होने के बाद परिजन उसे उपचार के लिए हल्द्वानी मार्ग स्थित आराध्या पॉली क्लिनिक पर ले गए थे।
व्यापारी वासुदेव आयलानी के अनुसार पॉली क्लिनिक के चिकित्सक डॉ. चरण सिंह द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद सौरभ का स्वास्थ्य बिगड़ गया और इंजेक्शन लगाए जाने के करीब 2 घंटे बाद सौरभ की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों ने डॉ. चरण सिंह पर इलाज में लापरवाही करने तथा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए सौरभ की मौत के लिए डॉ. चरण सिंह को जिम्मेदार ठहराया और जमकर हंगामा काटा। सौरभ की मौत के बाद परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग सहित कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी चिकित्सक डॉ. चरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अस्पताल से संबंधित दस्तावेजों की जांच करने की मांग की थी।
परिजनों की शिकायत के बाद नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदय शंकर गुप्ता तथा चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच सी त्रिपाठी की टीम ने शिकायतकर्ता वासुदेव सिंधी सहित तमाम लोगों के बयान दर्ज किए। चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुप्ता ने बताया कि शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है और परिजनों सहित अन्य लोगों के कलम बंद बयान दर्ज किए जा रहे हैं तथा जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता गुलशन सिंधी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now