अल्मोड़ा : कालेज परिसर में धरने पर बैठे छात्र संघ उप सचिव दीपक तिवारी, लंबित मांगों पर तत्काल निर्णय लेने की मांग
अल्मोड़ा। सभी छात्र—छात्राओं को प्रमोट करने, परीक्षा कॉपी की पुन: जांच सहित छात्र हित से जुड़ी विविध मांगों को लेकर छात्र संघ उप सचिव दीपक तिवारी ने छात्रों के साथ कालेज परिसर में सांकेतिक धरना शुरू कर दिया है।
उप सचिव छात्र संघ दीपक तिवारी ने परिसर निदेशक, कुलानुशासक आदि को दिए ज्ञापन में कहा है कि पूर्व में उनके द्वारा छात्र—छात्राओं के हित में कई बार ज्ञापन दिए गये, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नही हुई। उन्होंने बताया कि लंबित मांगों में प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र—छात्राओं को प्रमोट करने, अंतिम वर्ष वालों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंक के साथ प्रमोट करने, कुछ दिन पूर्व आए परीक्षाफल में दोबारा कॉपी की जांच करने आदि की मांग प्रमुख है। उन्होंने कहा कि नार्थ जोन, एनसीसी, एनएसएस व अन्य छात्र—छात्राओं की परीक्षा कुलपति द्वारा कराने को कहा गया था, लेकिन वह आज तक नही हुई। इन्हीं लंबित मांगों को लेकर वह धरने पर बैठ गये हैं। उप सचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि लॉकडाउन व कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की सारी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए वह सांकेतिक धरना दे रहे हैं। जब तक उनकी मांगे नही मानी जाती धरना जारी रहेगा। धरने में उनके साथ विपुल कार्की व आशीष जोशी भी शामिल हुए। उप सचिव दीपक तिवारी ने चेतावनी दी कि यदि मांगे शीघ्र पूरी नही हुई तो आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा।