सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने कहा कि कुमाऊं में एम्स की शाखा खोलने की पहल को स्वागत योग्य कदम तो है, मगर यह बात महज चुनावी स्टंट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कुमाऊं में एम्स की शाखा खोलने की बातें इस बीच संज्ञान में आ रही हैं, मगर यदि सरकार इसके प्रति गंभीर है, तो उसे अविलंब इसके लिए भूमि चयन कर इसकी स्थापना की कार्यवाही शुरू करनी चाहिए।
उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार कई सालों से अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को तक सुचारू ढंग से शुरू नहीं करवा सकी। इसके लिए मिले जीवन रक्षक वेंटीलेटर धूल फांक रहे हैं। जिले में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी दूर नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि यदि सरकार स्वास्थ सुविधाओं के लिए इतनी गम्भीर होती, तो आज तक अल्मोड़ा मेडिकल कालेज अपने पूर्ण अस्तित्व में आ चुका होता। में एम्स की शाखा खोलने की बात चुनावी स्टंट ही प्रतीत हो रहा है।
कर्नाटक ने कहा कि यदि वास्तव में प्रदेश सरकार एम्स शाखा खोलने को लेकर गंभीर है, तो एक माह के भीतर इसके लिए भूमि चयन करके त्वरित गति से इसका निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाये, केवल सब्जबाग दिखाकर जनता को राहत नहीं मिल सकती। उन्होंने कहा कि वास्तव में एम्स की शाखा खोलने की ठानी है, तो यह नि:संदेह स्वागत योग्य है, मगर इससे पहले यहां अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं हाईटेक की जाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी पूरी की जाए।
उत्तराखंड कोरोना मुक्ति की तरफ : आज 1614 मरीजों ने जीती जंग, 287 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
Almora : बाजार आये व्यक्ति की जेब से पर्स निकाल फरार हुआ जेबकतरा, एक हिस्ट्रीशीटर पर शक