बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : खेत में काम कर रही महिला पर गुलदार का हमला, दर्दनाक मौत

सीएनई रिपोर्टर उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल अंतर्गत पौड़ी से एक दिल दहला देने वाला समाचार आया है। यहां खेत में काम कर रही एक महिला…

सीएनई रिपोर्टर

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल अंतर्गत पौड़ी से एक दिल दहला देने वाला समाचार आया है। यहां खेत में काम कर रही एक महिला की गुलदार के हमले में दर्दनाक मौत हो गई है। आस—पास के लोगों ने गुलदार को भगाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन गुलदार महिला की जान लेकर ही वहां से निकला।

मृतका का फाइल फोटो

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह करीब 10.30 बजे पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम डबरा में घर से कुछ ही दूर खेत में काम कर रही महिला 52 वर्षीय गोदांबरी देवी पत्नी ललित मोहन सुं​द्रियाल पर अचानक घात लगाये बैठे एक गुलदार ने हमला कर दिया।

इस बीच आस—पास मौजूद लोगों ने खूब शोर मचाकर गुलदार को भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन बेखौफ गुलदार वहां से महिला की बिना जान लिये नहीं गया। गुलदार के इस भयानक हमले में महिला का चेहरा पूरी तरह खराब हो गया है और जगह—जगह उसके पंजों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Update news: बागेश्वर लैंड स्लाइड से सड़क पर पसरा मलबा हटाया, दो घंटे की मशक्कत से खुला बागेश्वर-बालीघाट-धरमघर मोटरमार्ग, आंशिक रूप से मलबे से ढक गए दो चौपहिया वाहन, पहले से खड़े थे सड़क किनारे

सूचना मिलने पर गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेवल रेंज से वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंची और संपूर्ण घटनाक्रम की गहनता से जांच की। इधर गुलदार द्वारा महिला की जान लेने के बाद ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को तत्काल आदमखोर घोषित कर इसके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

इधर मृतका के घर में घटना के बाद से कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।

ब्रेकिंग न्यूज़ : यहां एचडीएफसी बैंक से अपराधियों ने लूटे एक करोड़ 19 लाख, अधिकारियों में हडकंप

यात्रियों को मिलेगी सुविधा : 11 जून से इन रूट्स पर फिर से दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *