Bageshwar News: युवक कांग्रेस तथा पुलिस का लोगों की मदद करने का अभियान बदस्तूर जारी, कई जगह बंटे राशन किट
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
युवा कांग्रेस और पुलिस जरूरतमंदों को हरसंभव मदद कर रही है। अभियान के तहत गरीब, असहाय और मजूदरों को राशन किट के साथ ही अन्य घरेलू सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह अभियान कोरोना कर्फ्यू जारी रहने तक चलेगा।
युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कवि जोशी ने बताया कि सुपर-56 कोविड हेल्पलाइन के तहत उनकी टीम गांव-गांव जाकर जरूरतमंदों को मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि इस नेक कार्य में व्यापारी, जनप्रतिनिधि, पूर्व छात्र आदि मदद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को 106 लोगों को राशन किट और घरेलू सामान आदि उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान अंकुर उपाध्याय, जयदीप कुमार, जयसूर्या, विशाल रावत, आनंद बिष्ट, सुनील पांडे, ललित मोहन जनौटी, जीवन पांडे आदि मौजूद थे।
इधर, बुधवार को कोतवाली और कपकोट पुलिस ने 33 परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। पुलिस राशन, दवाइयां समेत वृद्ध, असहाय लोगों को मदद कर रही है। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस टीम गांवों में जाकर लोगों का हालचाल भी ले रही है। कपकोट में थानाध्यक्ष मदन लाल की टीम ने गुलेर, खर्ककानातोली आदि गांवों में 28 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 3088 मरीजों ने जीती जंग, 513 नए मामले, जानें अपने जिले का हाल
Breaking : बागेश्वर में कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले, 40 मरीज हुए ठीक
Bageshwar : पुलिस सुरक्षा में शुरू हुई शराब की बिक्री, मदिरा की दुकान खुलते ही उमड़ी भीड़
Bageshwar: युवक कांग्रेस तथा पुलिस का लोगों की मदद करने का अभियान बदस्तूर जारी, कई जगह बंटे राशन किट
Bageshwar : कांग्रेस के जिला सोशल मीडिया प्रभारी की फेसबुक आईडी हैक, पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट
Bageshwar : खेत में काम कर रही वृद्ध महिला को सांप ने डसा, गंभीर हालत में पहुंची अस्पताल