सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
यहां ग्राम खत्याड़ी सहित कई स्थानों पर आज मन की बात को सुना गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला व जिला मंत्री विनीत बिष्ट की ओर से किया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी को शुभकामनाएं दीं। पीएम ने मन की बात में कहा सेवा संगठन पर जोर देते हुए कहा कि जहां देश कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा था वहीं कुछ प्रदेशों में तूफानी मार झेल भी झेलनी पड़ी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विपदा में भी लोगों ने साहस और धैर्य का परिचय दिया। सेवा कार्यों में जुटे सभी स्वयंसेवी संस्थाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए सभी लोगों को कार्यों की सराहना की। साथ ही कहा कि देश वासियों ने एकजुट होकर इस संकट की घड़ी में बढ़कर राहत सामग्री राहत व बचाव कार्यो किये। उससे पूरे विश्व में हमने नई छाप छोड़ी है। केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ काम करते रहने की बात कही।
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
इधर सेवा संगठन कार्यक्रम के तहत अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत सभी गांव में मास्क, सैनिटाइजर व दवा किट वितरण भी किया गया। लोगों की थर्मल स्कैनिंग के साथ राशन किट भी बांटी गई। साथ ही गांव में स्वच्छता कार्यक्रम भी हुए। इस अवसर पर शैलेंद्र साह, प्रताप कनवाल, आनन्द कनवाल, पुष्कर कनवाल, राजेंद्र कनवाल आदि मौजूद रहे।
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट