Bageshwar News: कोरोनाकाल में पत्रकारों ने निभाई अपनी अहम भूमिका, पत्रकारिता दिवस पर गोष्ठी में पत्रकारों की सुरक्षा पर दिया जोर
दीपक पाठक, बागेश्वर
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित गोष्ठी में पत्रकारों ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पत्रकारों ने कार्य किया। इसलिए उनकी सुरक्षा भी प्राथमिकता से सुनिश्चित होनी चाहिए। वहीं वर्तमान में पत्रकारिता में आ रही चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।
रविवार को जिला सूचना सभागार में कोरोना महामारी में पत्रकारिता की चुनौतियां और पत्रकारों की सुरक्षा विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद पत्रकारिता का क्षेत्र चुनौतियों से भर गया है। इसमें बने रहने के लिए भी अब संघर्ष करना है। साेशल मीडिया ने पत्रकारों के लिए नए दरवाजे खोले है। लोग भी अब खुलकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अभ्यास कर रहे है। जो मजबूत लोकतंत्र के लिए बेहद जरुरी है। महामारी का बुरा दौर भी गुजर जाएगा। सबने मिलकर जनहित के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाते हुए मिशन को आगे बढ़ाना है।
इस मौके पर कोरोना महामारी की कवरेज के दौरान दिवंगत हुए पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा इस महामारी में असमय काल के ग्रास बने पत्रकारों सहित सभी लोगों को सरकार ने आर्थिक मदद देनी चाहिए। पत्रकारों को अपनी सुरक्षा के लिए अपने संगठन स्तर पर कार्य करने होंगे। पत्रकारों ने सामूहिक बीमे करवाने पर जोर दिया गया। ताकि किसी बीमारी के समय पर आर्थिक बोझ न पड़ सके। जिला सूचना अधिकारी रति लाल साह ने सरकार के माध्यम से पत्रकारों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर चंद्रशेखर द्विवेदी, घनश्याम जोशी, जगदीश उपाध्याय, महीप पांडे, हरीश नगरकोटी, हिमांशु गढ़िया आदि मौजूद थे।
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट