सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना महामारी से बचाव के लिए कुमाऊं बेकरी दौलाघट,अल्मोड़ा की ओर से निरंतर जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम नौला, शीतलाखेत में सेनेटाइजेशन किया गया।
साथ ही नागरिकों को मास्क का वितरण भी किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता कृपाल बिष्ट ने बताया कि आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में कृपाल बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश सिंह बिष्ट, अर्जुन सिंह जलाल, ललित सिंह मेहरा, रवि सिंह बिष्ट आदि ने अहम योगदान दिया।
Breaking, Uttarakhand : मंदिर परिसर में मिली युवक की खून से सनी लाश, हत्या की आशंका
इधर कृपाल सिंह बिष्ट ने आम जनता के नाम जारी अपील में कहा है कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए स्वयं व समाज हित में तमाम जन आगे आएं। सभी को अपने—अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन का कार्य करवाना चाहिए। उन्होंने यह भी अपील करी कि यदि सम्भव हो तो संपन्न लोग कोरोना काल में जरूतमंदों को मास्क इत्यादि का वितरण भी करे।
उत्तराखंड में सुधर रहे कोरोना के हालात, नए मामलों कमी दर्ज, आज 1927 मरीज हुए ठीक
कनाडा के इंडियन रेसिडेंशियल स्कूल से मिली दफन की गई 215 बच्चों की लाशें, खुदाई का काम जारी
शर्मनाक : पुल से नदी में फेंक दिया कोरोना संक्रमित का शव, एक ने पहनी थी पीपीई किट