सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा चलाई गई “मिशन हौसला” मुहिम पहल अल्मोड़ा जनपद में परवान चढ़ रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट की प्रेरणा से पुलिस अधिकारी व जवान जगह—जगह इस मुहिम को सफल बनाने पर जुटे हैं। हर रोज अनेकानेक तरह से पुलिस जरूरतमंदों की मदद करके उनकी दुआओं से झोली भर रही है। पुलिस की मददगार पहल की लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं।
04 किमी पैदल चल गांव पहुंचाई दवा
अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार को लमगड़ा थानांतर्गत गांव द्यूली रौतेला से दलीप सिंह रौतेला ने दूरभाष पर अवगत कराया कि उनके परिवार में 05 लोग बीमार हैं, जिन्हें आवश्यक दवाईयों की आवश्यकता है, मगर कोविड कर्फ्यू व वाहनों की आवाजाही बंद होने से दवाईयां मंगाना मुश्किल हो गया है। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल चिकित्सक से सम्पर्क साधा और अल्मोड़ा से दवाईयां लेकर लमगड़ा थाने भिजवाई। जहां से कांस्टेबल गोविन्द व विजय कुमार 4 किमी पैदल दूरी तय कर द्यूली रौतेला गांव पहुंचे और फरियादियों को दवा सौंपी। जिस पर उन्होंने अल्मोड़ा पुलिस के मिशन की सराहना की।
मदद से असहाय बुजुर्ग के छलक आए आंसू
इसके अलावा कोतवाली अल्मोड़ा को सूचना मिली कि सिकुड़ा बैण्ड के पास पंचायत घर में एक असहाय बुजुर्ग अकेले निवास कर रहे हैं और परिजन उनकी कोई सुध नहीं ले रहे हैं और उन्हें खाद्य सामग्री की जरूरत है। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस बुजुर्ग की कुशलक्षेम पूछी। साथ ही उन्हें राशन व सब्जी सौंपते हुए भविष्य में भी मदद का भरौसा दिलाया। यह मदद पाकर बुजुर्ग के आंखों में खुशी के आंसू छलक आए और उन्होंने पुलिस का आभार जताया।
SOMESHWER NEWS: सोमेश्वर में 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई, वसूला 11,150 रुपये जुर्माना
एकल 70 वर्षीय बुजुर्ग की ली सुध
ग्राम प्रहरी से थानाध्यक्ष सोमेश्वर को सूचना मिली कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन ग्राम अधुरिया में एक 70 वर्षीय एकल बुजुर्ग गोविंद सिंह अल्मियां हैं, जिनकी कोई संतान नहीं है। परिवार में भरण—पोषण वाला भी कोई नहीं। इस कठिन दौर में उन्हें सहारे की जरूरत है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम और आटा, चावल, दाल, मशाले, तेल व सब्जियां आदि सामग्री लेकर इस एकल बुजुर्ग के घर पहुंचे। उनके हालचाल पूछे और उन्हें यह आवश्यक खाद्य सामाग्री सौंपी। साथ ही भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर भरपूर पुलिस सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने गांव में लोगों से कोविड—19 की नई गाइडलाइन का पालन करने, घरों में रहने, मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए निर्देशित किया।
फायर सर्विस भी दे रही योगदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अल्मोड़ा के प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन प्रेमलाल, फायर सर्विस चालक विनोद सिंह भण्डारी, फायरमैन जीवन पुनेरा द्वारा कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के शिखर तिराहे से एनटीडी चौराहे तक तथा कोविड शवदाह भैसोड़ा फार्म में सोडियम हाइपो कलोराइड से सैनेटाइज किया। साथ ही मिशन हौसला में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई व फायर सर्विस चालक मुकेश सिंह पथनी ने अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के असहाय व जरूरतमंद लोगों को सैनेटाइजर व मास्क बांटे और कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी।
BAGESHWER NEWS: पुलिस अधीक्षक को चेक पोस्टों के प्रयोगार्थ रेडक्रॉस ने सौंपे बाल्टी, जग व साबुन
BAGESHWER BREAKING: बुलेरो और कार की टक्कर, दो महिलाएं घायल, पुलिस ने पहुंचाएं अस्पताल