Almora : कोविड वैक्सीनेशन की बेहतरीन सेवाएं दे रहा बेस अस्पताल, जिला अस्पताल की तरह नही कोई फजीहत : देवा भाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
बेस अस्पताल अल्मोड़ा मेंं कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था काबिलेतारीफ है। जहां वैक्सीन लगाने के लिए जिला अस्पताल की तरह न तो घंटों इंतजार करना पड़ रहा है और न ही कोई फजीहत झेलनी पड़ रही है। ऐसा कहना है देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी ‘देवा भाई’ का।
दरअसल, कोविड की वैक्सीन लगाने के लिए इनदिनों यहां जिला अस्पताल व बेस अस्पताल में भारी भीड़ जुट रही है। बारी के लिए होड़ मच रही है। जिला अस्पताल में लोगों को बारी के लिए लंबा इंतजार करना व फजीहत उठाना भारी पड़ रहा हैं। इसी क्रम में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर अध्यक्ष दीपेश जोशी ‘देवा भाई’ ने कहा है कि लोगों की परेशानी दूर करने के लिए जिला अस्पताल में भी बेस अस्पताल की तर्ज पर व्यवस्था बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल मेंं वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू तो है ही, साथ ही त्वरित गति से निबट रहा है, जबकि बेस अस्पताल में भी वैक्सीन लगाने वालों की तादाद जिला अस्पताल की तरह ही जुट रही है। मगर बेस अस्पताल में जिला अस्पताल की तरह न तो कोई परेशानी हो रही है, न ही लंबा इंतजार करना पड़ रहा है और न ही किसी प्रकार की फजीहत झेलनी पड़ रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि दूर क्षेत्रों से आई कुछ महिलाओं व कुछ व्यापारियों का कोविड की टीका लगाने के लिए तीन दिनों से जिला अस्पताल में बारी नहीं आ पा रही थी। मगर आज जब वह इन लोगों को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे, तो वहां आज ही उनकी बारी आ गई और सभी कुछ ही समय में टीका लगाकर वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन में व्यवस्था बेहतर है।