ALMORA BIG NEWS: भाजपा से महेश जीना और कांग्रेस से गंगा ने भरा पर्चा; दलों के वरिष्ठ नेता रहे साथ; दोनों दलों के प्रदेश अध्यक्ष भी भिकियासैंण पहुंचे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा में हो रहे उप चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि को आज भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। भाजपा की ओर से महेश जीना तथा कांग्रेस से गंगा पंचोली ने पर्चा भरा।
नामांकन के अंतिम रोज नामांकन कराने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ भाजपा प्रत्याशी नामांकन के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय भिकियासैंण पहुंचे। जहां महेश जीना ने पर्चा दाखिल कर चुनाव के लिए नामांकन कराया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व विशन सिंह चुफाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट व सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला समेत कई नेता शामिल रहे।
वहीं कांग्रेस की ओर से गंगा पंचोली ने नामांकन कराया। गंगा पंचोली भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन कराने भिकियासैंण पहुंची। उनके नामांकन के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल समेत अन्य नेता शामिल रहे।