हल्द्वानी न्यूज : पीएसएन सीनयर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय प्रथम जिला स्तरीय थ्री ऑन थ्री बास्केटबाल प्रतियोगिता शुरू

हल्द्वानी। पीएसएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला बास्केटबॉल संघ के द्वारा दो दिवसीय प्रथम जिला थ्री ऑन थ्री (3×3) बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ दर्जा राज्यमंत्री गजराज बिष्ट दर्जा व स्कूल प्रबंधक अभिषेक मित्तल ने किया।
प्रतियोगिता में नैनीताल जनपद की 35 टीमों ने पांच वर्गों में प्रतिभाग किया। जिसमें जूनियर बालक वर्ग में 9,जूनियर बालिका वर्ग में 4, सीनियर बालक वर्ग में 10, सीनियर बालिका वर्ग में 4 और मिक्स वर्ग में 8 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।


कल खेले गए मैचों में रुक्की प्लेयर्स ने बैलपड़ाव को 19–18, स्काई रैपटर्स ने अंडररेटेड को 14–12, रामनगर ने एस–वी (1) को 16–08, स्काई रैपटर्स ने एस वी (I V) को 22–12 से , और अंडररेटेड ने स्टार एस वी को 12–07 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक सावन मेहरोत्रा, अरुण बुधानी, मृणालिनी त्रिपाठी, नीरज, प्रियंका, साक्षी, निकिता और पूर्वी थे।
प्रतियोगिता में खेल फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, अंकुश रौतेला (उपसचिव जिला बास्केटबॉल संघ), दया किशन भट्ट (खेल प्रशिक्षक डीएवी स्कूल), नीरज जोशी, सुमित यादव, ललित मोहन लोहनी आदि उपस्थित रहे।

Latest articles

spot_imgspot_img

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img