AlmoraCrimeUttarakhand
ALMORA NEWS: अवैध खनन मामले में ट्रैक्टर को सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के चौखुटिया थाना अंतर्गत पुलिस ने चैकिंग के दौरान खजुरानी खीड़ा के पास ट्रैक्टर संख्या यूपी 20 एबी-2200 को सीज कर लिया। चैक करने पर पता चला कि इस वाहन में चालक अरविन्द कुमार पुत्र केदारी राम, निवासी मालधन, थाना रामनगर, जनपद नैनीताल द्वारा अवैध खनन सामग्री परिवहन की जा रही है। इसके अलावा वाहन को बिना लाईसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन, बिना बीमा व बिना कागजात चलाया जा रहा था और परमिट की शर्तो का उल्लंघन हो रहा था। इतना ही नहीं वाहन खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था। खनन सामग्री व वाहन के वैध कागजात नहीं दिखाने पर थानाध्यक्ष अशोक काण्डपाल ने मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर को सीज कर लिया और अवैध खनन के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की।