DehradunUttarakhand
देहरादून ब्रेकिंग : बणोंवाला में घर के आंगन में सब्जियों की ट्रे बीच छिपा कोबरा किया रेस्क्यू
देहरादून। थानो के पास बणोंवाला में एक व्यक्ति के घर के आंगन से कोबरा रेस्क्यू किया गया है। पांच फीट से लम्बा यह कोबरा सब्जियों से भरी ट्रे में जा छिपा था।

वन विभाग की रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि जोशी व जितेंद्रा बिष्ट ने कोबरा को पकड कर जंगल में छोड दिया। दरअसल जिस व्यक्ति के घर में कोबरा मिला वह सब्जी की दुकान चलाते हैं।