ALMORA NEWS: 31 मार्च तक पालिका में कर/शुल्क जमा नहीं किया, तो होगी वसूली

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासावधान! पालिका का बकाया कर, किराया या शुल्क जमा नहीं करने वालों से वसूली के लिए 31 मार्च 2021 के बाद आरसी कट…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सावधान! पालिका का बकाया कर, किराया या शुल्क जमा नहीं करने वालों से वसूली के लिए 31 मार्च 2021 के बाद आरसी कट सकती है। पालिका ने बकाया भवन कर, किराया, तहबाजारी शुल्क व लाइसेंस शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2021 तय की है।
नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया है कि जिन करदाताओं ने माह मार्च 2021 तक अपना बकाया भवन कर, किराया, तहबाजारी शुल्क व लाइसेंस शुल्क पालिका में जमा नहीं किया है, वे हर हाल में 31 मार्च 2021 तक पालिका कार्यालय मेंं कर/शुल्क जमा कर दें। उन्होंने साफ किया है कि इस तिथि के बाद कर/शुल्क जमा नहीं करने वालोें से वसूली के लिए नियमानुसार आरसी जारी कर दी जाएगी। जिसकी संपूर्ण उत्तरदायित्व करदाताओं का होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *