Breaking NewsCNE SpecialCovid-19DehradunNainitalUttarakhand

अपडेट लॉकडाउन 4.0 : बाजारों का खुलने का समय क्या होगा और स्कूल खुलेंगे या नहीं, जानने के लिए पढ़िये ये खबर


देहरादून। लॉकडाउन 4.0 घोषित हो जाने के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। कुछ जिलों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सख्ती बरतने और कुछ जिलों में ढील देने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने जिलों को जोन की स्थिति में बाटा गया है।

ये जिले ऑरेंज जोन में

अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, उधमसिंहनगर, उत्तरकाशी

ये जिले ग्रीन जोन में

बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग

उत्तरराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि देहरादून में 46, नैनीताल में 15, उधमसिंहनगर में 20, हरिद्वार में 7, अल्मोड़ा में 2, पौड़ी में 2 और उत्तरकाशी में अब तक 1 मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनमें से 52 कोरोना मरीज हो चुके हैं स्वस्थ्य, 40 मरीज एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों के दोगुने होने की दर लगभग 16 हो गई है। जबकि रिकवरी रेट 56 प्रतिशत है। प्रदेश में इस समय 7 काँटेन्मेंट जोन सक्रिय हैं।

उन्होंने बताया कि हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, कोटद्वार, हरिद्वार, रुड़की व देहरादून में अब वाहन ओड और इवन यानी सम व विषम नंबरों के आधार पर चलेंगे।

इसके साथ ही लॉकडाउन4.0 में मॉल, सिनेमा घर व शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। स्कूलों की ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी। यदि आवश्यक हुआ तो स्टेडियम्स में बिना दर्शकों के खेलों का आयोजन किया जा सकता है। सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित। सुबह 7 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक पुरानी व्यवस्था ही जारी रहेगी। शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा पूर्णता लॉकडाउन का पालन किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी ऑफिस 10 बजे से 4 बजे तक खुलेंगे। मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने कहा है कि एक दो दिनों में अंतरराज्यीय परिवहन पर निर्णय लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक 2 लाख 25 हजार के सापेक्ष 1 लाख 14 हजार लोगों की घर वापसी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती