Almora News : मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है भैसियाछाना ब्लॉक, आंदोलन की सुगबुगाहट, शासन—प्रशासन को दिया एक माह का अल्टीमेटम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा शासन—प्रशासन व संंबंधित महकमों की उदासीनता के चलते अल्मोड़ा जनपद का भैसीयाछाना ब्लॉक ​बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं को झेलने के…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

शासन—प्रशासन व संंबंधित महकमों की उदासीनता के चलते अल्मोड़ा जनपद का भैसीयाछाना ब्लॉक ​बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं को झेलने के लिए विवश है। प्रमुख सड़क मार्गों का डामरीकरण व सुदृढ़िकरण हो या क्षतिग्र​स्त पेयजल लाइनों की समस्या जन मुद्दों की हमेशा से अनदेखी की गई है। यह मुद्दा ग्राम सभा बोड़ा की प्राइमरी पाठशाला में हुई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों की बैठक में प्रमुखता से उठा। युवा नेता गोपाल भट्ट ने एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता हरीश भट्ट ने बताया कि इस 30 से 35 किलोमीटर के क्षेत्रफल में हजारों लोग निवास करते हैं, लेकिन अभी भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्होंने लागातार इस दुर्घम घाटी की आवाज को उठाया, लेकिन मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नही दिया गया। अब एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने कहा क्षे​त्रवासियों की प्रमुख मांगों में पनुवानौला चौराहे से धार्मिक नगरी वृद्ध जागेश्वर तक सड़क डामरीकरण सम्मलित है। ​जिसके अभाव में आम जनों व श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही हैं। इसके अलावा जौलबाज से थिकलना तक रोड की हालात ऐसी है कभी भी बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। सभी नागरिकों की मांग है कि जौलबाज से थिकलना तक रोड का चौड़ीकरण व डामरीकरण राज्य सरकार द्वारा शीघ्र कराया जाये। उन्होंने कहा कि मंगलता त्रिनेलि मोटर मार्ग निर्माण में ग्रामीण जनों के आम रास्ते और पाईपलाइन क्षतिग्रस्त हैं। बार—बार आग्रह पर भी पीएमजेसीवाई विभाग द्वारा कार्य नही किया गया जिससे आमतौर पर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली लाईन की हालात भी खराब है। ग्रामसभा धौलनेली तोक निसनेली में मगरूडोल पेयजल योजना क्षतिग्रस्त है। जिससे सैकड़ो लोगो को पीने के पानी की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। जनता की मांग है कि क्षेत्र की जनसंख्या व आवश्यकताओ देखते हुये बैंक की शाखा व पोस्ट ऑफिस की शाखा खोली जाये। यहां रोजगार हेतु लघु कारखानों को भी खोले जाने की जरूरत है। वक्ताओं ने क्षेत्र में प्राईमरी हेल्थ सेंटर की स्थापना की भी मांग की। कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था हेतु ड्रॉक्टर व फार्मासिस्ट अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाये। पीएमजेसीवाई पर अनिमियता के आरोप भी लगाते हुए जल्द डीएम से शिकायत करने का निर्णय भी लिया गया। युवा नेता गोपाल भट्ट ने कहा मूलभूत समस्याओ का निराकरण एक माह के भीतर नही किया तो सैकड़ो ग्रामीण जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में रोड नही तो वोट नहीं के नारे के साथ चुनाव का बहिष्कार करेंगे। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता व पंचायत प्रतिनिधि हरीश भट्ट, पूर्व प्रधान दिवान राम, प्रधान प्रतिनिधि धौलनेली
गोकुल वाणी, प्रधान पति गोपाल राम, उप प्रधान केवल भट्ट, हीरा सिंह, नन्दाबल्लभ भट्ट, शिक्षक पूरन राम, पूर्व क्षेत्र पंचायत महेंद्र राम, चंदन राम, हिमाशु वाणी, नंदन वाणी, युवा नेता गोपाल भट्ट आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *