देहरादून। कोरोना के नये केसों में आज कमी दर्ज की गई। आज सबसे ज्यादा 19 मामले हरिद्वार में सामने आये। प्रदेश में आज कुल 45 नये मामले आमने आये। आज 31 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापसी भी की। आज भी सूबे में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई।
आज देहरादून में 15, ऊधमसिंह नगर में 5, नैनीताल में 2, अल्मोडा, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में एक एक नया मरीज मिला।
कोरोना अपडेट: प्रदेश में 45 नये केस, सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार में
देहरादून। कोरोना के नये केसों में आज कमी दर्ज की गई। आज सबसे ज्यादा 19 मामले हरिद्वार में सामने आये। प्रदेश में आज कुल 45…