HomeUttarakhandNainitalबिंदुखत्ता में धूमधाम से मनाई गुरू रविदास जयंती

बिंदुखत्ता में धूमधाम से मनाई गुरू रविदास जयंती

बिन्दुखत्ता। गुरु रविदास उत्थान जनकल्याण समिति के तत्वावधान में संत रविदास जी की जयंती आज बिन्दुखत्ता में रविदास भवन के प्रांगण में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बिहारी लाल ने की जयंती समारोह में मुख्यातिथि लालकुआं नगरपंचायत के अध्यक्ष लालचन्द सिंह व विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण धपोला प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड एस सी विभाग रहे। कार्यक्रम का संचालन लाल बाबू ने किया। कार्यक्रम में लालचन्द सिंह ने गुरू रविदास की जीवन पर प्रकाश डाला।

खरी—खरी : अपनी ही सरकारों से बंशीधर भगत की नाफरमानी

धपोला ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें आज रविदास के विचारों को अपने जीवन मे आत्मसात करने की आवश्यकता है। हमें दलित समाज के संत महात्माओं के द्वारा बताये रास्ते पर चलना चाहिए व उनके विचारों को समाज में घर घर तक पहुँचाना है।

इसके लिए हमें सब ने मिलकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम में प्रकाश आर्या, पूरन सिंह, महेश कुमार, जगदीश टम्टा जिला प्रभारी बसपा, जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, कृष्णा आर्या, धनी राम, पूरन गौतम ठाकुर राम, प्रताप राम,कल्याण चन्याल, मनोज कुमार, दीवान कनेरा व जीवन आर्या आदि लोगों ने अपने विचार रखे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub