Breaking NewsUttarakhand
सितारगंज ब्रेकिंग : एसएसबी जवान के खाते से 2.90 लाख उड़ाए

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एसएसबी जवान के खाते से साइबर ठगों ने लाखों रुपये पार कर दिए। पीड़ित जवान ने पुलिस को तहरीर दी है।
57वीं वाहिनी एसएसबी में तैनात हुकुम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका एसबीआई में खाता है। उन्होंने बैंक में लोन के लिए अप्लाई भी नहीं किया लेकिन खाते में 4.60 लाख रुपये आ गए। इसके बाद अचानक उनके खाते से 2.90 लाख निकाल लिए गए। जबकि उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास ही था। उन्होंने किसी को ओटीपी भी नहीं बताई। तहरीर मिलने के बाद जांच शुरु कर दी है।
खरी—खरी : अपनी ही सरकारों से बंशीधर भगत की नाफरमानी