सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा जीएसटी के प्रावधानों की समीक्षा की मांग को लेकर कल 26 फरवरी 2021 को आहूत भारत बंद में व्यापार मंडल शामिल नही होगा। इस दिन बाजार खुली रहेगी। हालांकि प्रदेश नेतृत्व के दिशा—निर्देशों के अनुसार इस दिन वित्त मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रानीखेत के जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के विसंगतियों के बारे में प्रकाश डाला तथा कल 26 फरवरी को हो रहे भारत बंद के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रानीखेत उपमंडल में किसी प्रकार का बाजार बंद नहीं किया जायेगा। प्रदेश नेतृत्व के दिशा—निर्देशों के अनुसार कल 26 फ़रवरी को माननीय वित्त मंत्री सीतारमण को ज्ञापन प्रेषित कर व्यापारियों की मांग से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड की प्रदेश इकाई द्वारा अपने सभी नगर एवं जिला इकाइयों से पुरजोर विरोध करने के लिए कहा है। मोहन नेगी ने कहा कि कल 26 फरवरी को हम अपने जिला मुख्यालय की नगर इकाइयों द्वारा वित्त मंत्री सीतारमण को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। प्रेस वार्ता में प्रदेश संगठन मंत्री मनोज अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी के प्रावधानों में जो विसंगतियां आ रही हैं उससे व्यापारी बहुत दु:खी है।
जीएसटी के सरलीकरण की जगह लगभग चार वर्ष मे किए गए अनेको संशोधन से सभी व्यापारी त्रस्त हैं। कर अनुपालन के लिए व्यापारियो पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। व्यापारी अवैतनिक कर्मचारी की तरह सरकार के लिए राजस्व एकत्र कर सरकारी कोष में जमा करता है व आयकर व अन्य करों को जमा करता है तथा देश की जीडीपी में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है।
जिलाध्यक्ष मोहन नेगी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा नियम व लाइसेंस नवीनीकरण प्रक्रिया जटिल हो गई है। कोविड के चलते व्यापारी पहले ही त्रस्त हैं व आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मे व्यापारियों को राहत प्रदान करते हुए जटिल प्रक्रियायों व अव्यावहारिक नियम कानून को हटाया जाना चाहिए एवं सरल नियम व कानून बनाए जाने चाहिए। जिससे व्यापारी अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित करते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर देश की अर्थ व्यवस्था मे अपना सहयोग करते हुए जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निर्वहन करे। प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, जिला महामंत्री गिरीश वैला, जगदीश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, त्रिभुवन शर्मा, चिलियानौला व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश बोरा, महामंत्री ललित मेहरा, प्रकाश कुवार्बी, कामरान कुरैशी, गोपाल नाथ गोस्वामी मौजूद थे।
कैट के कल 26 को आहूत भारत बंद में शामिल नही होगा व्यापार मंडल, जीएसटी की होगी खिलाफत पर खुली रहेगी रानीखेत बाजार, जिलाध्यक्ष मोहन नेगी की प्रेस वार्ता
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतकन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट द्वारा जीएसटी के प्रावधानों की समीक्षा की मांग को लेकर कल 26 फरवरी 2021 को आहूत भारत…