
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 26 फ़रवरी से शुरू होने जा रहा है। 20 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में 17 बैठकें रखी गई है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 6 मार्च को अपने कार्यकाल के चौथा बजट पेश करेंगे। सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उसके बाद 7 सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त् किया जाएगा। कारोना के बीच हो रहे बजट सत्र में महामारी नियमों का ध्यान रखा जाएगा।
ब्रेकिंग न्यूज : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए मशहूर पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर, आज सुबह ली अंतिम सांस
विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि कारोना के बीच ये बजट सत्र भी शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए कारोना के प्रोटोकॉल के नियमों का पालन किया जाएगा। थर्मल स्कैनिंग के बाद ही सदस्य ,प्रेस व अन्य स्टॉफ विधानसभा परिसर में आ सकेंगे। जिसको ज़ुखाम बुखार के लक्षण होंगे उनका डिस्पेंसरी में चेकअप किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष ने आगंतुकों से इस दौरान न आने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के सभी इंतज़ाम कर लिए गए है। कल सर्वदलीय बैठक रखी गई है। उम्मीद है की विपक्ष सदन को चलाने में सहयोग करेगा।