अल्मोड़ा। बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लमगड़ा के बैनर तले ब्लॉक कार्यालय लमगड़ा में एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा। उपवास स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के बाद घर लौट रहे प्रवासियों को यात्रा के दौरान कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई प्रवासी अपने निजी खर्चों से गाड़ी बुक करा, कर्ज लेकर या फिर अपने गांव से पैसा मांग कर घर वापस लौटे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के हर दावे झूठे साबित हो रहे हैं और महामारी के इस दौर में घर लौट रहे प्रवासियों व मजदूरों को झूठी सूचनाओं के सहारे ठगने का कार्य चल रहा है। आज भी वाहनों की उचित व्यवस्था न होने से लोग पैदल चलने पर मजबूर हो गये हैं। जिस कारण पैदल चलने वाले लोगों में कई की मौत तक हो गई है। प्रदेश सरकार को इस बात पर गंभीर होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से आए प्रवासियों को स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत घरों आदि में क्वारंटिन किया जाना चाहिए था, इनकी टीम द्वारा जांच होनी चाहिए थी और उनकी भोजन की व्यवस्था करनी चाहिए थी। उन्होंने ग्राम पंचायतों, ग्राम प्रधानों को स्वतंत्र अधिकार देने कि मांग भी की। कहा कि उन्हें उचित व्यवस्था के लिए धनराशि भी दी जानी चाहिए। सांकेतिक उपवास रखने वालों में ब्लाक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सतवाल, ब्लाक पंचायत अध्यक्ष पूरन पांडे, रमेश बिष्ट, महामंत्री प्रमोद पांडे, दयाल पांडे, पंकज कुमार, हरीश डसीला, विरेंद्र सिंह बोरा, अंकित वर्मा, संजय कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल रहे।
”कर्जा लेकर व निजी वाहन बुक करा घर वापस लौट रहे प्रवासी, सरकार की घोषणाएं झूठी साबित !” कांग्रेस का ब्लाक कार्यालय में सांकेतिक उपवास, पढ़िये पूरी ख़बर…….
अल्मोड़ा। बाहरी राज्यों से आ रहे प्रवासियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लमगड़ा के बैनर तले…