हल्द्वानी ब्रेकिंग : सितारगंज के पूर्व विधायक नारायण पाल का 18 को श्रम कार्यालय पर धरने का ऐलान

हल्द्वानी। सितारगंज के पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पाल 18 मई को उधमसिंह नगर की औद्योगिक इकाईयों में किए जा रहे श्रमिकों के शोषण के खिलाफ श्रम कार्यालय पर धरना देंगें। उन्होंने इस कार्यक्रम की पूर्व सूचना श्रमायुक्त को भी भेज दी है। नारायण पाल ने अपने पत्र में कहा है कि लाक डाउन के दौरान राज्य सरकार द्वारा लागू की गई अघोषित इमरजेंसी में उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों को पैसा नहीं दिया जा रहा है। यह सब कंपनी मालिको, ठेकेदारों और श्रम विभाग के अनैतिक गठबंधन की वजह से ही संभव हुआ है। सरकार ने अब श्रम अवधि को आठ घंटे के बढ़ा कर 12 घंटे तो कर दिया लेकिन स्थाई व अस्थाई श्रमिकों को मिलने वाली भुगतान राशि को वर्गीकृत नहीं किया। उन्होंने कहा है कि शक्तिफार्म, सितारगंज, पंतनगर व रुद्रपुर के उद्योगों में सरकार के इस अधूरे आदेश की आड़ में श्रमिकों का जमकर शोषण हो रहा है। इसके विरोध में वे 18 मई को श्रम कार्यालय में सुबह साढ़े दस बजे से धरना देंगे इसके बाद ज्ञापन सौंपा जाएगा।