बागेश्वर न्यूज : खूब वायरल हो रहा है प्यार के इज़हार वाला वीडियो
बागेश्वर। वैलेंटाइन डे मतलब प्यार का दिन। प्रेमी-प्रेमिका पूरी सिद्दत से पूरा दिन सेलिब्रेट करते हैं। कुछ ऐसे ही सेलिब्रेट कर रहे एक लड़का लड़की का वीडियो आज पूरे जिले में चर्चा का विषय बना रहा और साथ में काफ़ी युवाओं के स्टेटस में ये वीडियो नजर आ रहा है। काफ़ी लोग एक दूसरे से ये वीडियो मांग रहें है और शेयर कर रहें हैं। जहां बढ़े शहरों में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का गले लगना आम बात है वहीं बागेश्वर में इसे देखकर लोग दांतो तले उंगली दबा रहें हैं। वीडियो कुछ सेकंड का है और इसे इंस्ट्राग्राम में एडिट किया गया है। वायरल वीडियो सरयू नदी के किनारे विकास भवन रोड का है। जिसमें प्रेमी जोड़ा बिना किसी भय के एक दूसरे को गले लगा कर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहें है और काफ़ी लोग इस रोड से गुजर रहें हैं। तभी पास के ही किसी दुकानदार ने वीडियो अपने मोबाइल में कैप्चर कर इसे इंस्टाग्राम में प्रसारित कर दिया। ये भी काम की चीज है। आज 15 फरवरी से 21 फरवरी तक एंटी वैलेंटाइन वीक शुरु हो रहा है। प्यार में धोखा खाए लोग थप्पड़, किक, फ्लर्ट और ब्रेकअप के साथ इस एंटी वैलेंटाइन वीक को भी सेलीब्रेट करते हैं। तो आइए इस पहले की देर हो जाए जान लेते हैं किस दिन मनाया जाएगा कौन-सा डे। 15 फरवरी- स्लैप डे, 16 फरवरी- किक डे, 17 फरवरी- परफ्यूम डे, 18 फरवरी- फ्लर्टिंग डे, 19 फरवरी- कन्फेशन डे, 20 फरवरी- मिसिंग डे, 21 फरवरी- ब्रेकअप डे