सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं सड़क सुरक्षा माह के तहत चल रहे जागरूकता कार्यक्रम पुलिस ने जारी रखे। इसी क्रम में शनिवार को थानाा सोमेश्वर अंतर्गत पुलिस व परिवहन कर अधिकारी ने संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट व परिवहन कर अधिकारी प्रमोद चौधरी एवं नवीन तिवारी की संयुक्त टीम ने अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लघंन करते पाए गए कुल 34 वाहनों के चालान किये। इनमें से 21 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 13 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया जबकि अन्य 13 चालान कोर्ट भेजे गए।
गोष्ठी में जनता को किया प्रेरित: सोमेश्वर थानांतर्गत ही सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस ने स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग से समन्वय स्थापित स्थानीय लोगों की सोमेश्वर रामलीला ग्राउन्ड में गोष्ठी कराई। जिसमें उन्हें यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी। थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट, परिवहन अधिकारी गुरुदेव सिंह, प्रमोद चौधरी, तहसीलदार अक्षय भट्ट तथा स्वास्थ्य विभाग के आनन्द तिवारी ने टैक्सी यूनियन, स्थानीय जनता तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों के बारे में सचेत करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, सैनेटाईजर, सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा महिला अपराधों एवं साईबर क्राईम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित किये।