BageshwarBreaking NewsCovid-19HealthUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : राजकीय इंटर कालेज बाजीरौठ में 9वीं कक्षा का छात्र मिला कोरोना पाजीटिव, तीन दिन के लिए स्कूल बंद

बागेश्वर। राइका बाजीरौठ में कक्षा 9 का छात्र की रिपोर्ट पाजीटिव आने से विद्यालय में हड़कंप मच गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेश के बाद विद्यालय को अगले 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
लालकुआं न्यूज : पुलिस ने 4.7 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा अल्मोड़ा के हवालबाग का युवक
विद्यालय सनैटाईज करने की प्रक्रिया चल रही है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चंद्र जोशी ने बताया कि स्कूल को एहतियातन तीन दिन के लिए बंद किया गया है। पाजिटिव पाए गए बालक के संपर्क में आए लोगों व अन्य विद्यार्थियों की भी सैंपलिंग की जाएगी । उन्होंने बताया 9फरवरी को विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के स्वास्थय विभाग की टीम ने सैम्पल लिए थे।