शिमला। उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा में हिमाचल के शिमला जिले के रामपुर बुशहर क्षेत्र के सात युवक भी लापता हैं। लापता सभी युवक एक ही प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।
रामपुर बुशहर से मिल रही जानकारी के अनुसार शिंगला गांव से राकेश और पवन के अलावा किन्नू पंचायत के रुनपु गांव से कैलाश चंद और आशीष रसेई, इसी पंचायत के बगावट गांव दिवान, अमित और देवेंद्र का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है। युवकों के लापता होने के कारण उनके परिजन चिंता में हैं। उनके परिजन चमोली के लिए रवाना हो गए हैं।
चमोली आपदा : लापता पुलिसकर्मी चौधरी का कर्णप्रयाग में अलकनंदा से शव बरामद
सभी युवक परियोजना में एक साथ रहा करते थे। आशीष को काम पर गए अभी डेढ़ दो महीने ही हुए थे। रविवार को सुबह नौ बजे के करीब आशीष ने अपने परिजनों से बात भी की थी। इसके कुछ देर बाद ही जलप्रलय हो गई। जिसके बाद से उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है।
चमोली आपदा में बागेश्वर के भतौड़ा निवासी इंजीनियर का शव मिला
भाजपा का पुलिस पर हल्लाबोल, कुछ सुलगते सवाल, खरी—खरी, तेजपाल नेगी के साथ