ब्रेकिंग हल्द्वानी : कोतवाल के समर्थन में आए कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी के लोग, कोतवाल को वापस लेने की मांग
हल्द्वानी। हल्द्वानी में कल कोतवाली के अंदर नगर निगम के मेयर डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह के द्वारा धरना देकर तन्मय रावत को कोतवाली से छुड़वाने के मामले में तूल पकड़ लिया है जिसके चलते आज हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों ने कोतवाली के अंदर धरना प्रदर्शन किया वहीं कांग्रेस के पार्षदों का कहना है कि जिस प्रकार से भाजपा के पार्षद की गुंडागर्दी के चलते भाजपा के लोगों ने इस सप्ताह का दबाव डालकर मुकदमा दर्ज पार्षद को जबरन छुड़ाकर कोतवाली से ले गए और कोतवाल को सस्पेंड करने की मांग की।
जबकि मुकदमा विभिन्न धाराओं में पंजीकृत था वहीं पुलिस के समर्थन में और मेयर के खिलाफ हल्द्वानी के स्थानीय लोगों कांग्रेस के कार्यकर्ता हल्द्वानी कोतवाली में आकर प्रदर्शन किया उनकी मांगे कि जब तक कोतवाल को वापस नहीं लिया जाएगा तन्मय रावत के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी हम धरने से नहीं उठेंगे और क्योंकि कोतवाल के द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई की गई थी और सत्ता के दबाव में आकर कोतवाल को हटाने की मांग की गई हम चाहते हैं कि कोतवाल को वापस लिया जाए और तन्मय रावत के खिलाफ वारंट जारी किया जाए। पार्षदों में गुफरान अहमद, रवि शर्मा, तस्लीम अंसारी, रेहान अंसारी आदि लोग मौजूद थे। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
बागेश्वर : चमोली आपदा में बागेश्वर के भतौड़ा निवासी इंजीनियर का शव मिला, गांव में शोक की लहर
लालकुआं ब्रेकिंग : शहर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे गन्नों से लदे ओवरहाइट वाहन, प्रशासन मौन
हल्द्वानी : डहरिया क्षेत्र में बन्द नहर के मेनहौल में मिला कल से लापता व्यक्ति का शव