CNE REPORTER, ALMORA
एसओजी अल्मोड़ा की टीम ने गुलदार की खाल के साथ चमोली के 03 तस्करों की गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह खाल को हल्द्वानी बेचन ले जा रहे थे। तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किये गये तीन लोगों में दो पिता—पुत्र हैं। यह लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नही है और शार्ट कट में पैसा कमाने के लिए इस धन्धे में जुड़ गये।
उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों व अन्य तस्करों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुपालन में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि पुलिस द्वारा पूर्व से ही रखी जा रही है। इसी क्रम में एसओजी अल्मोड़ा द्वारा आज लोअर माल रोड स्थित एकान्त रेस्टोरेन्ट के 100 मीटर आगे की ओर पाण्डेखोला में एक अल्टो 800 कार संख्या- यूके- 11-7675 आते दिखाई दी। शक के आधार में इस कार को रोका गया और तलाशी ली गई। इस दौरान डिग्गी को चैक करने पर एक काले रंग के बैग से गुलदार की खाल बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा खाल की पहचान करने हेतु तत्काल मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया गया। जिस पर वनक्षेत्राधिकारी संचिता वर्मा द्वारा जंगली जानवर की खाल का जांच कर गुलदार की खाल होना बताया।
गांव के आस—पास के जंगलों से ही होता था खाल का इंतजाम
प्रभारी एसओजी भूपेन्द्र सिंह बृजवाल ने बताया कि अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान कहा कि उनके गांव के आस-पास काफी घना जंगल है, जहां गुलदारों की संख्या काफी है। हम अलग अलग तरीके से खाल निकालकर अधिक रूपये कमाने के लालच में गुलदार की खाल को हल्द्वानी बेचने हेतु ले जा रहे थे।
एक टैक्सी चालक, दूसरा चाय की दुकान वाला तीसरा खेतीहर
गिरफ्तार किये गये आरोपी तस्करों में वीरेंद्र सिंह टैक्सी चालक, यशपाल चाय की दुकान तथा गोविंद रावत खेती का कार्य करता है। तीनों को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-2/9/39/49बी/50/51/57 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
यह हैं अभियुक्त के नाम पते —
गिरफ्तार किये गये तीनों लोग चमोली जनपद के रहने वाले हैं। इनमें विरेन्द्र सिंह नेगी उम्र-42 पुत्र स्व. भगौत सिंह नेगी निवासी- ग्राम लोल्टी, पोस्ट तुन्गेश्वर, थाना- थराली, जिला चमोली निवासी है। दूसरा यशपाल सिंह रावत उम्र-25 वर्ष पुत्र गोविन्द सिंह रावत तथा तीसरा गोविन्द सिंह रावत उम्र-62 वर्ष पुत्र स्व. राम सिंह है।
बरामद माल, गुलदार की खाल का यह है विवरण —
लम्बाई सिर से पूंछ तक 180 सेमी, पैर आगे बांये से दांये- 108 सेमी, पैर पीछे बांये से दांये-120 सेमी)
गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम —
उनि नीरज भाकुनी (एसओजी), उनि ओम प्रकाश (चौकी प्रभारी, धारानौला), कानि दिनेश नगरकोटी (एसओजी), कानि मनमोहन (एसओजी) कानि भूपेन्द्र पाल (एसओजी)