हल्द्वानी : गौलापार में अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष से मिले रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के अध्यक्ष यशपाल आर्या

हल्द्वानी। यहां पहुंचे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बागजाला में…




हल्द्वानी। यहां पहुंचे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बागजाला में लोगों ने शिष्टाचार मुलाकात की।
यहां हल्द्वानी के काठगोदाम स्थित सर्किट हाउस पहुंचे उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अठावले के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में लालकुआं विधानसभा के गौलापार बागजाला क्षेत्र के लोगों ने शिष्टाचार मुलाकात की।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : गौलापार के प्रतापपुर से गौशाला से गाय उठा ले गया गुलदार, अधखाई लाश जंगल में मिली
इस मौके पर प्रदेश यशपाल आर्य ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के सबसे अनुसूचित जाति वाले बहुल्य क्षेत्र बागजाला को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कि मतदाता सूची से हटा दिया है। साथ ही उक्त क्षेत्र में विकास के नाम पर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बागजाला के लोग बीते लंबे समय से गांव को राजस्व गांव का दर्जा दिला जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। उन्होंने अनुसूचित जाति के आयोग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस और सरकार द्वारा कोई ठोस कदम उठाने चाहिए जिससे यहां के लोगों को उनकी भूमि का हक और मूल भूत सुविधाएं मिल सके ।
इस मौके पर कैलाश चंद व एमपी आर्य सहित कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *