HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: चनौली क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आगाज, कर्नाटक ने किया उद्घाटन,...

ALMORA NEWS: चनौली क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आगाज, कर्नाटक ने किया उद्घाटन, पहला मैच खोल्टा एकादश के नाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर क्षेत्र के रैलापाली वार्ड अंतर्गत चनौली क्रिकेट मैदान में चनौली चैम्पियनशिप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। उद्घाटन मैच खोल्टा एकादश ने जीता। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया।
बतौर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी बिट्टू कर्नाटक ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया तथा युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियों से रूबरू कराते हुए अपने अनुभव साझा किये। इस बीच उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज क्रिकेट के क्षेत्र में उत्तराखंड के गौरव के रूप में अल्मोड़ा की एकता बिष्ट, रुड़की के ऋषभ पंत, पिथौरागढ़ के उन्मुक्त चंद, बागेश्वर के मनीष पांडे व नगरकोटी जैसे खिलाड़ी राज्य व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि खिलाड़ी अनुशासित रहें तथा लक्ष्य की प्राप्ति की ओर आगे बढ़ें, तो सफलता अवश्य कदम चूमती है। उन्होंने युवाओं का सदैव नश रूपी दानव से दूर रहने की नसीहत दी।
उद्घाटन मैच रब्बू एकादश एवं खोल्टा एकादश के बीच खेला गया। जिसमें रब्बू एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए खोल्टा एकादश ने हेेम के शानदार 86 रनों की बदौलत 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। हेम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बिष्ट (भय्यू), व्यापार मंडल के उप सचिव राहुल बिष्ट समेत सामाजिक कार्यकर्ता अम्बीराम, राकेश बिष्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (रिटायर्ड) देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, हेम जोशी, कमल सिंह, आयोजन समिति की ओर से विनय कुमार, हिमांशु कुमार, अंकित कुमार, अभय कुमार, नितिन कुमार, सागर कुमार, विनय चंद्र आदि अनेक खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभासद प्रतिनिधि राजेश अल्मियां व संचालन अभय कुमार ने की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments