BageshwarUttarakhand
बागेश्वर : कर्मचारी संगठन का धरना जारी, बोले उग्र आंदोलन को न करे बाध्य
बागेश्वर। उत्तराखंड जल संस्थान के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न होने से कर्मचारी संगठन ने अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी से धरना शुरू कर दिया था जो आज भी जारी है। उन्होंने मांगों को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा था। उनका कहना है कि मांगों का समाधान न होने पर आंदोलन को उग्र किया जाएगा। धरने की आध्यक्षता संयोजक कुशल सिंह रावत एवं सह संयोजक नवीन पांडे द्वारा किया जा रहा है।