जॉलीग्रांट : जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार का स्वागत
जॉलीग्रांट। आज शाम 4 बजे भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार का विस्तारा एयरवेज से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। एरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया। उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार यहां से देहरादून रवाना हुए। वे वहां कोर कमेटी की बैठक में भाग लेंगे। स्वागत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, राज्य मंत्री सुरेंद्र मोगा, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा हिमांशु चमोली, युवा मोर्चा विभाग संयोजक भारत मनचंदा, महामंत्री सुदेश कंडवाल, परितोष बंगवाल, हिमांशु संगतानी, राजेश जुगलान, गणेश रावत, विशाल छेत्री, ईश्वर रौथान, संजय चमोली, ममता नयाल, सुषमा चौधरी, कृष्णा तड़ियाल, सोनू गोयल, प्रेमकुमार, अमित कुमार, वेदप्रकाश कंडवाल व पंकज शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।