AccidentBageshwarBreaking NewsUttarakhand
बागेश्वर ब्रेकिंग : जगथाना गांव में मिट्टी की ढांग गिरी, पति – पत्नी की मौत
बागेश्वर । यहां के कपकोट थाना क्षेत्र में जगथाना गांव में मिट्टी की खुदाई कर रहे दम्पति की पहाड़ी खिसक के कारण मलबे में दब जाने से मौत हो गई। आधी रात को एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को मलबे से बाहर निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार जगथाना निवासी 30 वर्षीय देवेन्द्र सिंह और उनकी पत्नी 25 वर्षीय गीता देवी कल शाम एक मिट्टी की ढांग से मिट्टी खोद रहे थे अचानक ढांग दरक गई और देवेन्द्र और गीता देवी टनों मलबे के नीचे दब गये। ग्रामीणों ने पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना देने के साथ ही मिट्टी को हटाना शुरू किया लेकिन वे सफल नही हो सके। तब तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई। आधी रात के वक्त दोनों शव मलबे से निकाले जा सके।