AlmoraUttarakhand

ALMORA NEWS: अल्मोड़ा में निःशुल्क नेट-जेआरएफ सेल का उद्घाटन; उच्च शिक्षा मंत्री बोले-योग विज्ञान विभाग देगा युवाओं को नई दिशा; युवा प्रतियोगियों के लिए नई राह प्रशस्त-कुलपति

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा कैंपस के योग विज्ञान विभाग में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन (युवा दिवस) के उपलक्ष्य में निःशुल्क नेट-जेआरएफ सेल का उद्घाटन हो गया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वर्चुअली उद्घाटन किया। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. एनएस भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उद्घाटन हुआ।
मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि योग विज्ञान विभाग की यह पहल एक ओर भारत के युवा विद्यार्थियों को एक नई दिशा देगी और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए तराशेगा, वहीं दूसरी ओर सम्पूर्ण राष्ट्र को एकीकृत कर आपसी सौहार्द, भाईचारा एवं विश्व कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करेगी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने योग विभाग के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि योग विज्ञान विभाग द्वारा समाज के लिए अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में योग विज्ञान विभाग से प्रस्ताव शासन को भेजे जाएंगे, तो सरकार उन्हें स्वीकृति देगी।
कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने कहा कि योग विज्ञान विभाग यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही ‘इदम न मम, इदम राष्ट्राय’ के संस्कारों को भरने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विवि अनुदान आयोग द्वारा हाल ही के वर्षों में योग में उच्च शिक्षा के लिए नेट जेआरएफ परीक्षा आरम्भ की गई, किंतु वर्तमान में युवा प्रतियोगियों के लिए अध्ययन सामग्री व उचित मार्गदर्शन का अभाव है। ऐसे में योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने यह नया बीड़ा उठाकर युवाओं के लिए नई राह प्रशस्त की है।
इससे पहले योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन चंद्र भट्ट ने कहा कि विभाग अपने स्थापना काल से ही सामाजिक व रचनात्मक कार्यों में रत है। स्वामी विवेकानंद अल्मोड़ा के अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण से इतने प्रभावित थे कि वे इसे योग एवं आध्यात्मिक चेतना के केंद्र के रूप में देखना चाहते थे। आज योग विज्ञान विभाग उनके स्वप्नों को साकार करने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। तभी आज स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन के मौके पर जनकल्याण की भावना से पूरे भारत के योग से जुड़े युवाओं को नेट-जेआरएफ निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू कर रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूरे देश के 70 विश्वविद्यालयों के 667 से अधिक प्रतिभागी मुफ्त प्रशिक्षण ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त करेंगे।
अंत में नेट-जेआरएफ सेल के समन्वयक विश्वजीत वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. विपिन चन्द्र जोशी, डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. भानू प्रकाश जोशी, रजनीश कुमार जोशी, चंदन लटवाल, दीपक कुमार, विद्या नेगी, मोनिका बंसल, मोनिका भैंसोड़ा, रमेश कुमार, अशोक उप्रेती, लल्लन सिंह, गिरीश अधिकारी सहित देश के कई विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने आनलाइन शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती