HomeBreaking Newsरामनगर ब्रेकिंग : दो माली परिवारों में देर रात खूनखराबा, महिला का...

रामनगर ब्रेकिंग : दो माली परिवारों में देर रात खूनखराबा, महिला का पेट फाड़ डाला, तीन अन्य घायल

रामनगर। दो माली परिवारों के बीच देर रात हुए खूनी संघर्ष में एक महिला की जान पर बन आई, उसके परिवार के तीन अन्य लोग इस वारदात में घायल हुए है। महिला को संयुक्त चिकित्सालय रामनगर से प्राथमिक उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया गया।

सुप्रीम फैसला : तीनों कृषि कानूनों के अमल पर सर्वोच्च न्यायालय ने लगाई रोक, केंद्र सरकार को झटका

मामला रामनगर के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास अनिल अग्रवाल के बगीचे का है। यहां काम करने वाले माली परिवार और दूसरे माली परिवार के साथ विवाद हो गया था, विवाद इतना बढ़ा कि खूनी संघर्ष तक पहुंच गया। घटना में एक महिला का पेट फट गया और आंतें बाहर निकल आईं। घटना में महिला के ही परिवार के तीन लोग और और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुए हैं।

हल्द्वानी न्यूज : काठगोदाम निवासी दो बच्चों की मां को चढ़ा फेसबुक इश्क का बुखार, पति ने होटल में रंगे हाथों दबोचा,फिर…

रामनगर में बीते देर रात रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक परिवार ने दूसरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना में एक महिला का पेट फट गया और आंतें बाहर निकल आईं । बताया जा रहा है कि घटना में एक ही परिवार के तीन लोग और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए ले गई,जिसमें महिला की हालत गंभीर होने पर उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल जस्सू ने बताया कि दूसरे माली का परिवार उनके बगीचे में आकर उनसे विवाद करने लगा था। तभी गुस्से में उसने मुझे, मेरे बेटे के सिर पर वार कर घायल कर दिया।

WhatsApp Group join Link

जस्सू ने बताया कि उसके बाद उसकी पत्नी रामवती के पेट में धारदार हमले से वार कर पेट फाड़ दिया। वहीं घटना में एक अन्य संजय पुत्र मदन भी घायल हो गया। उन्होंने का कि घटना को अंजाम देने वाले चार से पांच लोग थे। पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि देर रात दो परिवारों में विवाद के बाद खून खराबे की सूचना मिली थी। जस्सू की पत्नी के पेट में वार किया गया है। जबकि घटना में जस्सू, उसका बेटा कलुआ एवं संजय पुत्र मदन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये सभी पिरूमदारा नया गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तराखंड : आह राजनीति/ चेयरमेन बनाने की लिए दोस्त की बीवी मांगी उधार और अब दे दिया तीन तलाक

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments