सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में जिला योजना अंतर्गत अवमुक्त बजट में से करीब 65 फीसदी धन का इस्तेमाल हो चुका है। यह बात सोमवार को विकास भवन में आयोजित जिला योजना, राज्य सैक्टर व केन्द्र सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक में बताई गई। अफसरों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया निर्देश दिए कि कार्यों में तेजी लाकर यथासमय धन को व्यय किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला योजना अन्तर्गत वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, ग्रामीण निर्माण विभाग, जल निगम, पूल्ड आवास, जिला पंचायत, नगरपालिका, रेशम आदि विभागों कड़े निर्देश दिए कि इस माह के अन्त तक कार्यों में तेजी लाते हुए धनराशि को व्यय करना सुनिश्चित करें। पूल्ड आवास व विभागीय निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति को देखते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेताया कि यदि ऐसी ही लापरवाही बरकरार रही, तो उनसे विभागीय निर्माण कार्य वापस ले लिये जायेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला योजना व अन्य मदों के कार्यों को अच्छी गुणवत्ता के साथ मार्च माह से पूर्व पूरा कर लें।
बैठक में अवगत कराया गया कि जिला योजना अन्तर्गत शासन से अवमुक्त 40.74 करोड़ के सापेक्ष 26.78 करोड़ रुपये से अधिक धन व्यय कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, जिला विकास अधिकारी केके पंत, अर्थ एवं संख्याधिकारी जीएस कालाकोटी, अपर संख्याधिकारी कुन्दन लाल के अलावा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
ALMORA NEWS: जिला योजना में 65 फीसदी बजट खर्च, चेतावनी-कार्यों में ढिलाई बरती, तो ग्रामीण निर्माण विभाग के अफसरों से वापस लिये जाएंगे विभागीय निर्माण कार्य
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में जिला योजना अंतर्गत अवमुक्त बजट में से करीब 65 फीसदी धन का इस्तेमाल हो चुका है। यह बात सोमवार को विकास…