हल्द्वानी न्यूज:जन समस्या निवारण सेवा समिति की कार्यकारिणी का विस्तार
हल्द्वानी। जन समस्या निवारण सेवा समिति गफूर बस्ती वार्ड नं.-24 हल्द्वानी जिला नैनीताल समिति की कार्यकारिणी के विस्तार के संबंध में इंद्रानगर स्थित कार्यालय में आहूत की गई। इस अवसर पर जन समस्या निवारण सेवा समिति के अध्यक्ष एवं आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली सिद्दीकी की संस्तुति पर शाहिद को समिति का सचिव एवं मो. मोबीन को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर समिति कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए मो. जुनैद को समिति विधि सलाहकार, मो. अशफाक को इंद्रानगर वार्ड नं0-32 का अध्यक्ष , मो. निशात को मीडिया प्रभारी एवं मो. उवैश गफ्फारी को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर समिति उपाध्यक्ष तय्यब रजा आजाद ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष सैफ अली सिद्दीकी ने कहा कि नवनियुक्त पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की हम कामना करते है उन्होंने कहा कि उक्त पदाधिकारीगण समिति के पदो पर रहते हुए समिति की दशा और दिशा दोनों तय करेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा जो गफूर बस्ती से लेकर गौजाजाली तक की विवादित भूमि को लेकर गफूर बस्ती के लोगों को बेदखली के नोटिस जारी हुए हैं वह गलत तरह से जारी किए गए हैं। उन्होने कहा कि इसको लेकर समिति अब राज संपदा अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल बरेली की कोर्ट में रिव्यू एपलीकेशन डालेगी। इस अवसर पर जन समस्या निवारण सेवा समिति के अध्यक्ष सैफअली अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष तय्यब रजा आजाद, सचिव शाहिद, कोषाध्यक्ष मो0 मोबीन, मीडिया प्रभारी मो0 निशात, सह मीडिया प्रभारी मो0 उवैश गफ्फारी, इंद्रानगर वार्ड नं0-32 के अध्यक्ष मो. अशफाक, विधि सलाहकार मो. जुनैद मो. वसीम, बहार अली शाह, मुमताज, मो. नासिर, आफताब हुसैन, आमिर अन्सारी, शादाब अन्सारी, मो. हनीफ उर्फ गुड्डु, मो. शाहरूख खान, मो. फईम, मो. इकबाल, आदि लोग मौजूद थे।