BusinessHimachalPublic Problem

नालागढ़ : सेल टैक्स, सीएसटी व एंट्री टैक्स के पेंडिंग केसों का निपटारा करने के लिए लिगेसी केसिज रेजूलेशन स्कीम की अंतिम तिथि 31 मार्च -सुबोध गुप्ता

नालागढ़। नालागढ़ उद्योग संघ (एनआईए) की बैठक बागबानियां के होटल में संघ के प्रधान सुबोध गुप्ता की अध्यक्षता में हुई संपन्न हुई। जिसमें उद्योगपतियों, उद्योग प्रतिनिधियों सहित संघ के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सहायक आयुक्त स्टेट टैक्स व एक्साईज नालागढ़ नम्बर-1 जीवन लाल वत्सी व सहायक आयुक्त स्टेट टैक्स व एक्साईज नालागढ़ नम्बर-2 ओ.पी. यादव ने भी शिरकत की और लिगेसी केसिज रेजूलेशन स्कीम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सेल टैक्स, सी.एस.टी. व एंट्री टैक्स के पेंडिंग केसों का निपटारा करने के लिए लिगेसी केसिज रेजूलेशन स्कीम बहुत अच्छा माध्यम था, लेकिन इसके लिए बहुत कम आवेदन आए। उन्होंने कहा कि सेल टैक्स, सी.एस.टी. व एंट्री टैक्स के पेंडिंग केसों का निपटारा करने के लिए लिगेसी केसिज रेजूलेशन स्कीम बहुत अच्छी स्कीम है और व्यवसायी इसका लाभ लेने के लिए 21 जनवरी 2021 तक आवेदन करें। इस पर प्रधान सुबोध गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 के कारण व्यवसायी इस स्कीम का लाभ नहीं ले पाए, इसलिए सरकार इसके लिए आवेदन करने की तिथि 31 मार्च 2021 तक बढ़ाएं, ताकि सभी व्यवसायी इस स्कीम का लाभ ले सकें। बैठक में उद्योगों की समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बोरवैल के लिए ग्राऊंड वाटर आथोरिटी द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुमति के पंजीकरण के लिए 31 मार्च 2021 तक समय देने का समय देने व पहले से आवेदन कर चुके उद्योगों को 1 माह के भीतर अनुमति देने की मांग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से की गई। बैठक में एक सदस्य ने कहा कि उसने कई साल पहले आवेदन किया था, लेकिन आज तक अनुमति नहीं दी गई और अब कई साल बाद उनका आवेदन वापिस कर दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि संघ के प्रधान सुबोध गुप्ता की आगुवाई में जल्द प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलेगा और लिगेसी केसिज रेजूलेशन स्कीम के लिए आवेदन करने व वोरवैल के लिए ग्राऊंड वाटर आथोरिटी से अनुमति अनुमति लेने के लिए तिथि 31 मार्च 2021 तक बढ़ाने की मांग की जाएगी। बैठक में ट्रांसपोर्ट, सडक़ों, बिजली, लेबर लॉ आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सलाहकार आर.जी. अग्रवाल, संरक्षक संजीव अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, महासचिव अनिल शर्मा, सागर इस्पात से सुरेंद्र सिंह बाधवा, एक्साईज एवं टैक्स कमेटी एन.आई.ए. के हैड रवि निरंकारी सहित उद्योगपति, सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती