BageshwarBreaking NewsHealthPublic ProblemUttarakhand

ब्रेकिंग बागेश्वर।: जिला चिकित्सालय में डीएम का छापा, कई डाक्टर व कर्मी गैरहाजिर, वेतन कटेगा

सुष्मिता थापा

बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने आज जिला चिकित्सालय बागेश्वर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को उपलब्ध की जा रही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि चिकित्सालय में ओपीडी में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। इसके अलावा तथा कई डॉक्टर एवं कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये ।

जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित पाये गये डॉक्टरों एवं कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये है कि स्वास्थ्य जैसी आकस्मिक सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोताही एवं लापरवाही बरदाशत नहीं की जायेगी । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये है कि चिकित्सालय की सभी आवश्यक व्यवस्थायें दूरस्त रखने की उनकी नैतिक जिम्मेदारी है ।

इसमें किसी भी डॉक्टर एवं कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो इसमें सभी डॉक्टरों नैतिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा डेन्टल सर्जन, नेत्र सर्जन, आर्थो सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, डिजिटल एक्सरे, इमरजेंसी, औषधि वितरण कक्ष, अल्ट्रासाउन्ड कक्ष, आपरेशन थियेटर आदि कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई डॉक्टर अपने कक्ष में उपस्थित नहीं थे। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। कई चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये तथा कई डॉक्टर एवं कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृत किये छुट्टी पर चले गये। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को दिये।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि डॉ. देवेश तिवारी, डॉ. जीएस जोशी, डॉ हर्षिता लाल, डॉ. डीपी सुक्ला, डॉ. नितिन, मनोज कुमार, निधि रावत, अनिता जोशी, डीएस दोसाद, मुन्नी खेतवाल आदि अनुपस्थित पाये गये तथा डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. विकास वर्मा लगभग 02 माह से अनुपस्थित बताये गये, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी त्रिपाठी ने बताया कि संबंधित डॉक्टरों का वेतन रोका गया है तथा इनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु डीजी हैल्थ को पत्र प्रेषित किया गया है। निरीक्षण के दौरान डॉ. एलएस बृजवाल, डॉ. राजीव उपाध्याय, डॉ. रीमा उपाध्याय, डॉ. साक्षी गर्ग उपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बी.डी. जोशी, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह, सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती