PoliticsPublic ProblemUdham Singh NagarUttarakhand

किच्छा न्यूज : अधिकारी जनता को समय पर पहुंचायें योजनाओं का लाभ : शुक्ला

लालपुर/रुद्रपुर। बिगवाड़ा न्याय पंचायत के ग्राम शिमला पिस्तौर स्थित प्राथमिक विद्यालय में विकासखंड रुद्रपुर द्वारा बहुददेसी शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला, ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा व सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा ने संयुक्त रूप से विभागीय स्टालों का अवलोकन करते हुए किया।
आयोजित बहुददेशीय शिविर में न्याय पंचायत बिगवाड़ा एवं अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराया। विधायक राजेश शुक्ला ने बहुददेसी शिविर में पहुंचे फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुना है व मौके पर उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ निस्तारण किया। बहुददेसी शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत विभाग आदि अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं पर विधायक राजेश शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों को तत्काल मौके पर ही उक्त समस्याओं का निस्तारण करने को निर्देशित किया और कहा कि मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य है कि हर न्याय पंचायत पर विकासखंड द्वारा बहुददेसी शिविर लगाकर समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने सख्त लहजे में उपस्थित अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि यदि शिविरों में भी फरियादियों को इधर उधर परेशान होना पड़े तो इस शिविर का कोई औचित्य नहीं है, अधिकारी संज्ञान लें एवं विभागीय कार्यवाही को तत्काल निस्तारित करें। इस दौरान पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, राजस्व विभाग, होम्योपैथिक विभाग, गन्ना विभाग, गन्ना विकास विभाग, विद्युत विभाग, सहकारिता विभाग उत्तराखंड, पेयजल निगम उधमसिंहनगर, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, ग्राम विकास विभाग, मत्स्य विभाग, पूर्ति कार्यालय, जल संस्थान, जिला पंचायत, पशु चिकित्सालय, बाल विकास समेत अन्य विभागों के स्टाल लगाए गए थे । जहां जनता सीधे जाकर अपनी समस्याओं का निस्तारण करा रही थी। शिविर में 87 लोगों ने अपनी समस्याओं का पंजीकृत कराकर तत्काल मौके पर निस्तारण कराया। इस दौरान ग्राम प्रधान जेवानाज, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, मयंक तिवारी, सुशील यादव, नवजोत सिंह, ग्राम प्रधान परमजीत सिंह ,अशोक कुमार ,संतोष ठाकुर ,दीपक मिश्रा, राजेश प्रताप सिंह, अमित मदान, अजय साहनी, आरके श्रीवास्तव, सीमा खान, धीरेंद्र कुमार पाठक, धर्मेंद्र कुमार सोनी, डॉक्टर डियर कांडपाल, डॉक्टर मंजू मिश्रा, नीलम डोगरा, मोहन सिंह रावत ,जयदीप कुमार, धरनाथ सिंह, रीना नोलिया, विशाल सेतिया ,सूर्य प्रताप सिंह ,मदन कालरा, बीसी उप्रेती ,बलराज सिंह राज ,अनिल कुमार ,सुरेश चंद्र शर्मा, रविंद्र ,अजीत सिंह, आलोक तिवारी, प्यारे लाल वर्मा, सोनू भंडारी, के के मेलकानी ,उमेश चंद्र जोशी, अनीता तिवारी ,सुभाष जोशी ,देवेंद्र कुमार ,सुधीर कुमार, डॉक्टर सिरोलिया ,कमलेश सिंह बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, अनीता यादव ,अनीता कटारिया, पूनम पनेरु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती