ALMORA NEWS: पतंजलि ने लंबे सफर से अर्जित की बड़ी उपलब्धियां, स्थापना दिवस मनाया
CNE REPORTER; ALMORA
योग, आयुर्वेद, स्वदेशी, वैदिक संस्कृति की निष्काम सेवा, एवं साधना के साथ संघर्ष करते हुए 25 वर्ष पूर्ण होने पर भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि परिवार ने स्थापना दिवस मनाया। यहां पतंजलि योग समिति अल्मोड़ा के प्रभारी के आवास पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में परिवार के 5 संगठनों के प्रभारी व सदस्य शामिल हुए।
किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी जसौद सिंह बिष्ट अगुवाई में कार्यक्रम का शुभारम्भ गायती मंत्र, संगठन मंत्र एवं ओम के उच्चारण के साथ हुआ। सभी का औपचारिक स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और पतंजलि परिवार की पिछले दो सालों की यात्रा पर प्रकाश डाला। श्री बिष्ट नेे पतंजलि की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पतंजलि भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के प्रमुख संस्थाओं में अग्रणी बनी है। कार्यक्रम के अन्त में शान्ति पाठ हुआ। कार्यक्रम में महिला पतंजलि योग समिति की प्रभारी माया भोज, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी रूप सिंह बिष्ट, पतंजलि योग समिति के दीप चन्द बिष्ट, युवा भारत प्रभारी अरूण नगरकोटी के अलावा सह प्रभारी भारत स्वाभिमान महेश चन्द्र आर्या, भारत स्वाभिमान प्रभारी रानीखेत मनोहर सिंह नेगी, मंजू नेगी, आशा पंत, तुलसी सिराड़ी, अंजू बिष्ट, अनिता लोहनी, कैलाश रौतेला व राजेश कुमार रस्तोगी आदि कई लोगों ने प्रतिभाग किया।